आबकारी विभाग ने ट्रेन में छापा मारकर बरामद की 1800 शीशी नेपाली शराब
बहराइच– आबकारी विभाग की पुलिस टीम ने बुधवार को रुपईडीहा से बहराइच जाने वाली ट्रेन में छापेमारी की। पुलिस ने नानपारा-बहराइच के मध्य ट्रेन के चार डिब्बों में जांच कर 1800 शीशी नेपाली शराब बरामद की है। वहीं शराब तस्कर बीच में पड़ने वाले स्टेशन पर चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने बरामद शराब को सीज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लावनिया ने बताया कि ईद उल जहा के मौके पर पुलिस टीम को ट्रेनों में छापेमारी करने के निर्देश दिए गए थे। उसी के तहत आबकारी निरीक्षक अरविंद सिंह की अगुवाई में पुलिस ने बुधवार को नेपालगंजरोड (रुपईडीहा) रेलवे स्टेशन से बहराइच जाने वाली सवारी गाड़ी संख्या 5664 में छापेमारी की। पुलिस ने ट्रेन के चार डिब्बों के शौचालय एवं सीट के नीचे छापेमारी करते हुए 60 पेटी अवैध नेपाली शराब बरामद की। जबकि बीच में पड़ने वाले स्टेशन नानपारा व मटेरा के बीच तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
आबकारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि पेटी खोलकर शराब की गिनती की गई तो पेटी में 1800 शीशी बरामद हुई। उसे सीज कर दिया गया है। जबकि तस्करों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। कार्रवाई के दौरान द्वितीय आबकारी निरीक्षक दिनेंद्र सिंह, आशुतोष उपाध्याय समेत अन्य सिपाही मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)