पकड़ी गई राशन की कालाबाज़ारी, भारी पुलिस बल तैनात

0 11

हरदोई–यूपी सरकार भले ही राशन वितरण को लेकर कोटेदारों पर लगाम लगाने के लिए अफसरों को हिदायत देती हो। मगर राशन माफ़िया कालाबाज़ारी से बाज़ नही आ रहे हैं। हरदोई में ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर ले जाय जा रहे खाद्यान को ग्रामीणों की सूचना पर एसडीएम ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

Related News
1 of 1,456

खाद्यान को कृषि का दिखाने के लिए ट्रैक्टर से उतारकर जगह जगह फैला दी गयीं थीं जिसे पुलिस ने लदवाकर कब्ज़े में लिया है। अब पूर्ति विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है। ट्रैक्टर ट्राली पर लादे जा रही गेंहूँ की बोरियां और बाग़ में गेंहूँ की बोरियां लदी खड़ी ट्रैक्टर ट्राली की यह तस्वीरें संडीला कोतवाली इलाके के जलालपुर गांव की हैं। सुबह ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर करीब 100 से ज़्यादा बोरी गेंहूँ बाजार में बेचने के लिए लादा जा रहा था। तभी किसी ने यूपी 100 पुलिस सहित एसडीएम को कोटे का गेंहूँ कालाबाज़ारी की सूचना दे दी। जिसके बाद यूपी 100 के गाँव पहुंचने की भनक लगते ही बोरियों को बाग और घर के आसपास जहां तहां बिखरा दिया गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने ट्रैक्टर चालक को कब्जे में ले लिया और ट्रैक्टर ट्राली सहित गेंहूँ को पुलिस की निगरानी में देकर पूर्ति निरीक्षक को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों का कहना है कि जलालपुर में गंगाराम राशन कोटा चलाता है जिसपर पास के गांव हरदलमऊ का भी कोटा अटैच है। कोटेदार कम ही राशन बांटता है। आधा राशन देकर कार्ड पर पूरा राशन चढाता है। वही कोटेदार के बचाव में उतरे ग्राम प्रधान राजेश ने पकड़े गए गेंहूँ को अपने खेत का गेंहूँ बताया। मगर उसमें पकड़ी गई सिली सरकारी मोहर लगी बोरी की जानकारी से उसने इनकार कर दिया। पकड़े गए राशन को लेकर ग्रामीण दो गुटों में बंट गए हैं। आपस के तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल बुला लिया गया।

(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी, हरदोई)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...