एशियन गेम्स-2018ः सौरभ ने गोल्ड पर तो अभिषेक ने ब्रॉन्ज पर साधा निशाना
स्पोर्ट्स डेस्क — एशियन गेम्स-2018 के तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए धमाकेदार हुई है। भारत ने यहां पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में सौरभ ने गोल्ड और अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा। यह भारत की झोली में तीसरे दिन गिरा पहला और कुल तीसरा गोल्ड मेडल है।
बता दें कि 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ ने पदार्पण करने के साथ ही गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। सौरभ ने एशियाई खेलों में इस स्पर्धा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 240.7 अंक हासिल किए और सोना जीता। इस स्पर्धा में एक अन्य निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज पदक हासिल किया। अभिषेक ने फाइनल में टॉप-3 में जगह बनाई और अंत में कुल 219-3 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
वहीं भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए महिला एकल वर्ग टेनिस स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अंकिता ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की होजोमी एरी को मात दी। वहीं भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत ने अपनी लय को बनाए रखते हुए पुरुषों की 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इससे पहले पहलवानी में विनेश फोगाट ने महिला वर्ग के 50 क्रिग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में जापानी पहलवान को मात देकर गोल्ड पर कब्जा किया था।