लखनऊ-कानपुर जाना होगा आरामदायक, AC इलेक्ट्रिक बसों का संचालन आज से शुरू

0 26

लखनऊ–प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक बस शनिवार से लखनऊ-कानपुर के बीच चलने लगेगी। बस गुरुवार को आलमबाग टर्मिनल पहुंच गई और देर शाम चार्जिंग भी शुरू करवा दी गई। बस चार अगस्त से कानपुर तक चलाई जाएगी। 

Related News
1 of 296

इस बस का किराया 227 रुपये होगा। लखनऊ से सुबह 7 बजे से कानपुर के लिये बस चलेगी और वापसी में सुबह साढ़े नौ बजे झरकटी से बस चलेगी,जो सवा ग्यारह बजे आलमबाग पहुचेगी। दूसरे राउंड में आलमबाग से दिन में 3 बजे बस चलेगी जो कानपुर से पौने पाँच बजे निकलकर शाम 7 बजे लखनऊ पहुचेगा। बकरीद को देखते हुय कैसरबाग,चारबाग़ से अतिरिक्त बसे चलेगी; जो बहराइच,गोंडा ,बलरामपुर को जाएंगी।

30 सीट वाली बस रोज सुबह नौ बजे कानपुर जाएगी और दोपहर 12 बजे कानपुर से चलकर दो बजे तक आलमबाग पहुंचेगी। इसके साथ ही नोयडा से दिल्ली के बीच एसी इलेक्ट्रिक बस चलाने की कवायद तेज कर दी गई है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...