लखनऊ: हज़रतगंज में 4 मंजिला इमारत भरभराकर गिरी,कई वाहन क्षतिग्रस्त

0 12

लखनऊ–राजधानी लखनऊ का दिल कहे जाने वाले हजरतगंज इलाके में सोमवार को एक पुरानी इमारत का एक भाग गिरने से हड़कंप मच गया है। चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा अचानक गिरने से कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। पूरी बिल्डिंग गिरने का खतरा बना हुआ है। बिल्डिंग से गुजरने वाले रास्ते को ऐहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। 

Related News
1 of 1,456

यह हादसा सोमवार की शाम को अशोक मार्ग पर स्थित एक पुराने और जर्जर इमारत में हुआ। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त वहीं एक शराब के ठेके पर शराब पी रहे एक दर्जन लोगों की गाड़ियां इमारत का हिस्सा गिरने से मलबे में दब गईं। इमारत का बाकी हिस्सा अभी भी भरभरा कर गिर रहा है, जिसे देखते हुए सिकंदरबाग रोड को बंद कर दिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक यह बिल्डिंग 1948 में बनी हुई है, जिसके मालिक वेद प्रकाश नारंग हैं। कॉर्नर में बनी इस बिल्डिंग में कुल 7 दुकानदार हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस जर्जर बिल्डिंग को गिराने के लिए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम को तत्काल बुला लिया गया है। फिलहाल इधर से आवाजाही बंद कर दी गई है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...