बकरीद पर बकरा चोरों से ऐसे निपटेगी पुलिस, ये है प्लान…
लखनऊ– राजधानी लखनऊ में बकरीद के मौके पर हर साल बकरा चोरी की घटनांए आम-तौर पर होती रहती थी। लेकिन इस साल शहर की पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए। इन बकरा चोरों के खिलाफ एक खास रणनीति बनाई है।
जिसके तहत बकरा चोरों को पकड़ने के लिए लखनऊ एसएसपी ने ‘गुंडा दमन दल’ तैनात किया है। लखनऊ में हर साल बकरीद पर बकरा चोर सक्रीय हो जाते थे। ये चोर बकरा मंडी से इन बकरों को चोरी कर बाहरइन इन्हे ऊंचे दामों पर बेच देते थे। लेकिन इस साल लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लोगों की शिकायत पर इस मामले में सज्ञान लेते हुए।
बकरा चोरों को पकड़ने के लिए एक खास प्लान तैयार किया है। जिसके तहत इन बकरा चोरों को पकड़ने के लिए ‘गुंडा दमन दल’ की टीम तैयार की है। जो कि सादी वर्दी में बकरा मंडी के आस-पास ऐसे शातिर चोरों पर नजर रखेगी। जिससे बकरा चोरी की घटनांओं पर आसानी से अंकुश लगाया जा सके।