बहराइच के जिला अस्पताल में धूम्रपान के खिलाफ चला अभियान, 38 लोगों से हुई वसूली
बहराइच–जिला अस्पताल परिसर में शनिवार को सीएमएस की अगुवाई में टीम ने धरपकड़ की। इस दौरान 38 लोगों को धूम्रपान करते पाया गया। उनसे 2450 रुपये की वसूली कर धूम्रपान को जब्त कर लिया गया। साथ ही हिदायत दी गई अगर पुन: परिसर में धूम्रपान करते मिले तो पुलिस से कार्रवाई करवाई जाएगी।
जिला अस्पताल परिसर में आए दिन बाहरी लोगों के साथ मरीजों के तीमारदार पान, मसाला सिगरेट का सेवन करते खुलेआम देखे जा रहे थे। जिससे मरीज भी परेशान होते थे। इसी समस्या को देखते हुए शनिवार को मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. ओपी पांडेय की अगुवाई में मैनेजर डॉ. हर्षित गुप्ता, पुनीत शर्मा, डॉ. एसपी सिंह तथा धर्मेंद्र मिश्रा की टीम ने धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया।
सीएमएस ने बताया कि अभियान में 38 लोगों को नशे का सेवन करते पाया गया। इस पर सभी से जुर्माना वसूला कर बरामद धूम्रपान को जब्त किया गया। सीएमएस ने बताया कि 38 लोगों से 2450 रुपये की वसूली कर उन्हें रसीद दी गई है। साथ ही अभियान के द्वारा सभी को अस्पताल परिसर में धूम्रपान न करने की सलाह दी गई है। पुन: धूम्रपान करते मिलने पर पुलिस से कार्रवाई कराई जाएगी।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)