पाकिस्तान के सुल्तान बने इमरान खान, आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से बात करते दिखे सिद्धू

0 36

इंटरनेशन डेस्क– पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर व तहरीर-ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली है। काले रंग की शेरवानी पहले इमरान खान ने उर्दू में शपथ ली।

Related News
1 of 1,062

इस्लामाबाद में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, क्रिकेटर वसीम अकरम अभिनेता जावेद शेख समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली की कुल 336 सीटों में इमरान खान को बहुमत के लिए 173 सीटों की जरूरत थी।

इमरान ने बहुमत से तीन सीटें ज्यादा हासिल कर लीं। इस शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। वहीं इस समारोह में इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा उर्फ पिंकी भी शामिल हुई।

बुशरा बिल्कुल पर्दे वाली लिबास में नजर आईं और लगातार माला फिराती दिखी। इसी बीच पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू से बात करते नजर आये। हालांकि इमरान खान के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने के बाद उम्मीद यह जताई जा रही है कि इससे भारत पाकिस्तान के रिश्तो में सुधार हो सकता है।

गौरतलब है कि इमरान पर पाकिस्तानी आंतकी संगठन तालिबान के प्रति नर्म रवैया रखने का आरोप लगा है। साथ ही उन्होने चुनाव जीत के बाद कहा था कि हम भारत से अच्छे संबधो के पछधार है लेकिन चीन को इमराने ने बुरे समय में साथ देने वाला अपना करीबी बताया था। फिलहाल ये तो समय ही बताएगा कि वह भारत से कैसे रिश्ते रखना चाहते है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...