सपा की बैठक बनी उखाडा,आपस में भिड़े पूर्व मंत्री व कार्यकर्ता 

0 15

बलिया — एक ओर जहां 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों में समाजवादी पार्टी जी जान लगा रही है। वहीं  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी नेताओं को एकजुट करने के अलावा पार्टी पदाधिकारियों के साथ लगातार चुनावी रणनीति बनाने पर लगे हुए हैं।

Related News
1 of 1,456

जिससे लोकसभा चुनावों में भाजपा का सामना किया जा सके। लेकिन पार्टी अध्यक्ष के इन निर्देशों का नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है। इसकी बानगी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में देखने को मिली है जहाँ पर मासिक बैठक में सपा नेता आपस में भिड़ गए और नौबात हाथापाई पहुंच गई।

दरअसल उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सपा के जिला इकाई की मासिक बैठक आयोजित की गयी थी। इस बैठक में बसपा से गठबंधन के साथ ही चुनावी रणनीति बनाने पर चर्चा होने वाली थी लेकिन बैठक में पहुंचे मुलायम सिंह यादव के करीबी पूर्व मंत्री नारद राय और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच अचानक झगड़ा शुरू हो गया। पहले तो लोगो ने माहौल शांत कराने की कोशिश की लेकिन इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि नेता और कार्यकर्ताओं के बीच धक्‍का-मुक्‍की तक शुरू हो गई। विवाद बढ़ता देखकर पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं ने सपा की मीटिंग स्‍थगित कर दी।

बता दें कि सपा की बैठक में बवाल की शुरुआत तब हुई थी जब भाषण दे रहे एक पार्टी कार्यकर्ता को पूर्व मंत्री नारद राय ने बैठने को कह दिया। पूर्व मंत्री की बात से नाराज होकर पार्टी के अन्‍य कार्यकर्ताओं ने नारद राय की बात का विरोध किया। बात इतनी बढ़ गई कि मामला धक्‍का-मुक्‍की से हाथापाई पर उतर आया। काफी देर तक चले हंगामे और बवाल के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने बीच-बचाव किया। वहीं भारी हंगामे को देखते हुए बैठक को बीच मे ही स्थगित कर दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...