21 अगस्त को लखनऊ में होगी वाजपेयी जी की श्रद्धांजलि सभा,राजनाथ होंगे शामिल

0 16

लखनऊ–गुरूवार को 93 वर्ष की उम्र में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया। पूरे देश में जगह – जगह उनकी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश की राजधानी में भी बड़े स्तर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। 

Related News
1 of 1,456

भाजपा महानगर मुकेश शर्मा ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर 21 अगस्त 2018 दिन मंगलवार को शाम 4 बजे मोती महल लॉन पर श्रद्धांजलि सभा होगी। इस शोक सभा में देश के गृहमंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे।

वहीँ योगी सरकार ने फैसला लिया है कि बटेश्वर से लेकर लखनऊ तक अटल की याद में स्मारक बनवाये जायेंगे। जिसमे जन्मस्थान बटेश्वर, उच्च शिक्षा के लिए कानपुर, बलरामपुर से पहली बार सांसद बने और लखनऊ उनकी कर्मभूमि रही। यहां से वे 5 बार सांसद चुने गए। जबकि गोरक्षपीठ में स्मारक बनाया जायेगा। अटल का गोरक्षपीठ के तत्कालीन पीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ से बेहतर रिश्ते थे। अमूमन पूर्वांचल में चुनाव प्रचार की शुरुआत वह गोरखपुर से करते थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...