CM योगी की घोषणा, यूपी की सभी नदियों में प्रवाहित की जाएगी अटल जी की अस्थियां
लखनऊ– गुरूवार को 93 वर्ष की उम्र में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एलान किया है कि हर जिले में अटल अस्थि कलश यात्रा निकाली जायेगी। साथ ही हर जिले की ख़ास नदियों में अटल की अस्थियां भी विसर्जित की जायेंगी।
वहीँ सीएम के आदेश के बाद अटल से जुड़े स्थलों का कायाकल्प करने का प्लान भी यूपी के जिम्मेदार अफसर बनाने में जुट गए हैं। बीजेपी ने प्लान किया है कि अटल अस्थि कलश यात्रा हर जिले में निकाली जाए। जिससे जो कार्यकर्ता या उनका प्रशंसक इस यात्रा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दे सके। तय किया गया है कि अस्थि कलश यात्रा में हर जिले में एक मंत्री होगा और एक सभा भी होगी। जिसमे सभी अपने विचार अटल जी के लिए रख पाएंगे।
इस सम्बन्ध में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी अटलजी की कर्मभूमि रही है। यूपी के हर क्षेत्र से उनका लगाव था। ऐसे में जनभावनाओं को देखते हुए तय किया गया कि प्रदेश की प्रमुख नदियां जिसमे गंगा, घाघरा, गोमती और सरयू जैसी नदियों में अटलजी की अस्थियां प्रवाहित की जायेंगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अटल की अंतिम यात्रा में शामिल हो सके।