दो गुटों में जमकर मारपीट व पथराव,कई वाहन क्षतिग्रस्त,पुलिस वालों को भी नहीं बख्सा
एटा — दो गुटों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। हरदोई लखनऊ-राजमार्ग पर दोनों गुटों की ओर से भारी पथराव हुआ और वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की गयी। इस दौरान कई चौपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
यहीं नहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मौके पर पहुंची पुलिस पर भी दोनो पक्ष हमलावर हो गए। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह उन्हें खदेड़ दिया और दोनों पक्षों से 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज करने के साथ ही पुलिस पर हमलावर होने का मुकदमा भी दर्ज किया है।
दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कोतवाली देहात इलाके में हरदोई-लखनऊ राजमार्ग का है। जहां नानकगंज झाला पर राजू श्रीवास्तव की सैलून की दुकान है। नानकगंज झाला के रहने वाले ब्रजेश गुप्ता की राजू श्रीवास्तव से किसी बात पर कहासुनी हो गई।आक्रोशित ब्रजेश गुप्ता और उसके समर्थकों ने राजू की दुकान तोड़ दी।जिसके बाद दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ और वाहनों में तोड़फोड़ हुई जिसमें राहगीरों सहित कई चौपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हमलावरों ने पथराव करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आक्रोशित लोग हमलावर हो गए जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह उन्हें खदेड़ा और मौके से राजू श्रीवास्तव और बृजेश गुप्ता व उसके साथी निगम को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वाहनों में तोड़फोड़ के साथ ही यह लोग पुलिस पर भी हमलावर थे इनके खिलाफ 7 क्रिमिनल ला एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है और इन्हें जेल भेजा जा रहा है।
(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी,हरदोई)