अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए झुका ब्रिटेन का झंडा
न्यूज डेस्क — भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की शख्सियत का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि उनके के जाने का गम सिर्फ देश को ही नहीं है बल्कि कई और देशों को भी है। वहीं ब्रिटेन भी संकट की इस घड़ी में भारत के साथ खड़ा है।
दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दिल्ली स्थित ब्रिटिश हाईकमीशन में ब्रिटेन का झंडा आधा झुका दिया गया है। वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए ब्रिटिश हाईकमीशन ने झंडा झुकाया है।खास बात यह है कि किसी देश ने पहली बार ऐसा किया है। वहीं अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने और अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंच गए हैं। इसके अलावा पडोसी देश पाकिस्तान के कानून मंत्री सैय्यद अली जफर ने भी स्मृति स्थल पहुंचकर अंतिम विदाई दी।
गौरतलब है कि अंतिम संस्कार के लिए वाजपेयी की पार्थिव देह को स्मृति स्थल पर ले जाया जा रहा है। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की भीड़ शामिल है। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी गुरुवार को दुनिया को अलविदा कह गए। 93 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली।