विधायक के खिलाफ किसानों ने किया रोड जाम

0 15

फर्रुखाबाद–सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याणसिंह द्वारा प्रत्येक ग्राम सभा मे किसान मित्रो का चयन किया गया था उनको मानदेय भी दिया जाता था।उसके बाद उनके काम को रोक दिया था।जब सूबे में दोबारा भाजपा सरकार वनी तो उन किसान मित्रो ने किसान मित्र वेलफेयर एसोशियन के वैनर तले अपनी वहाली को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

Related News
1 of 1,456

उसी कड़ी के चलते आज सभी किसान मित्र भोजपुर विधायक के यहां ज्ञापन देने पहुंचे उनका इंतजार लगभग चार घण्टो से कर रहे थे। विधायक नागेंद्र सिंह राठौर जनता की समस्याओं को लेकर अपनी विधानसभा में भृमण कर रहे थे।एडवोकेट लक्ष्मण सिंह ने विधायक के विरोध में जाम लगाने के बाद बताया कि जब हम लोग विधायक को ज्ञापन देने के लिए उनके आवास के बाहर बैठे थे।साथ विधायक जी को लगातार बुला रहे थे।तो वह कही न कही किसी के पास बताकर हम लोगो को गुमराह कर रहे थे।जब यह बात उनके बेटे से की गई तो उसने गाली गलौज करके भगा दिया और कहा कि जहां पर बैठकर धरना दे रहे वह तुम्हारे बाप की जागीर नही है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने से पहले किसानों का कर्जा माफ करने की बात करती थी।

साथ ही साथ किसानों की आये दोगुनी करने की बात करती थी लेकिन आज भाजपा के विधायकों के पास किसानों से मिलने का समय नही है।जब किसान उनके आवास पर जाते है तो उनके बेटे उनको भगा देते है।उसी से नाराज होकर हम लोगो ने कानपुर -फर्रुखाबाद मार्ग पर धरना देना शुरू कर दिया है जब विधायक यही पर आकर ज्ञापन लेंगे तभी हम लोग मुख्य मार्ग से हटेंगे।जिस समय किसान मुख्यमार्ग पर धरना दे रहे थे।उससे आमजनमानस परेशान होने लगा उनको समझाने के लिए फतेहगढ़ कोतवाल झांझरलाल सोनकर मौके पर पहुंचे लेकिन बकील के साथ किसान दरी बिछाकर वही बैठे रहे।वह लगभग डेढ़ घण्टे तक मुख्य मार्ग पर जाम लगाए रहे।जब जाम की स्थित खराब होते देख कोतवाल ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया उसके बाद किसानों को एसडीएम सदर ने किसानों को समझाकर उनका ज्ञापन लेकर समझाकर जाम को खुलवा दिया है। एसडीएम सदर अजीत सिंह ने बताया कि जो मांग ज्ञापन थी , वह ले ली गई है , वह शासन को भेज दी जाएगी क्योकि जो उनकी मांगें थे वह शासन स्तर से पूरी की जा सकती है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...