…तो इसलिए है अटल बिहारी बाजपेई का यूपी के ‘फर्रुखाबाद’ से गहरा रिश्ता !

0 17

फर्रुखाबाद–देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का अपने शासनकाल मे फर्रुखाबाद में घर जैसा आना जाना था क्योंकि उस जमाने मे स्व ब्रह्मदत्त द्विवेदी को वह अपना उत्तराधिकारी मानते थे।

Related News
1 of 1,456

उसी वजह से वह द्विवेदी जी के परिवार के हर सदस्य से बिना मुलाकात किये नही जाते थे।जिस प्रकार से वह अपने शब्दों की गरिमा पर विशेष ध्यान रखते थे उसी प्रकार स्व ब्रह्मदत्त द्विवेदी भी उनके द्वारा बनाये गए पद चिन्हों पर चलते थे।द्विवेदी जी के परिवार में कोई छोटा या बड़ा कोई कार्यक्रम होता तो वह फर्रुखाबाद जरूर आते थे।बेटियों व बेटो के विवाह की बात या उनकी सन्ताने होने के बाद भी वह इस परिवार को अपना परिवार मानते थे।

पूर्व मंत्री स्व द्विवेदी जी के पुत्र सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने बताया पूर्व प्रधानमंत्री जी से हमारे परिवार से राजनीतिक सम्बन्ध नही बल्कि परिवारिक थे।वह मेरे परिवार में होने वाले हर कार्यक्रम में शिरकत करते थे।वही 2005 में पिता की पुण्यतिथि पर विहार में राजद व बीजेपी की संयुक्त रैली को रद्द करके यहां पर पहुंचे थे।उन्होंने कहा था यह एक बिडम्बना है कि बड़ा भाई बैठा है और छोटा भाई चला गया क्योकि स्व द्विवेदी हमारे उत्तराधिकारी थे।

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...