कावरियों के साथ पुलिसकर्मी भी बन गये कांवरिये, जानें क्यों ?

0 23

बहराइच– सावन माह के चलते इस वक्त जिले मे स्थित शिवमंदिरों पर हर सोमवार को हजारों की संख्या में कांवरिये  जल चढ़ाने के लिये  निकलते है । इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर जिले का पुलिस महकमा पुरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है ।

आज जरवल इलाके से हजारों की संख्या में शिवभक्त बाराबंकी जिले में स्थित प्रसिद्ध महादेवा मंदिर में जल चढ़ाने के लिये निकले तो उनकी सुरक्षा व यात्रा को सकुशल संप्पन कराने के लिये जरवल थाने के आरक्षी भी उनके साथ कावरियों के लिबास में सकुशल यात्रा करने के साथ ही महादेव को जल चढ़ाने के लिये निकल पड़े । 

Related News
1 of 1,456

कैसरगंज तहसील के जरवल व कैसरगंज इलाके से सावन माह में सोमवार के दिन हजारों की संख्या में कांवरिये बाराबंकी में स्थित प्रसिद्ध महादेव मंदिर में।जलाभिषेक करने के लिये निकले इस दौरान उनकी यात्रा को सकुशल संप्पन कराने के लिये जरवल थाने में तैनात आरक्षी आदेश , नीलेश , राहुल व अभय को शिवभक्तों की कावंर यात्रा को बिना किसी बाधा के संप्पन कराने की जिम्मेदारी दी गयी जिसके बाद चारों आरक्षी भी कावरियों के लिबास में उनके साथ शामिल हुये । 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरक्षियों के कावरियों के भेष में रहने से वो सभी के साथ घुलमिल जायेंगे जिससे यात्रा के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार को परेशानी तत्काल उनकी नजरों के सामने रहेगी ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...