RSS नेता ने किया आंबेडकर मूर्ति का माल्यार्पण, दलित वकीलों ने गंगा जल से किया शुद्धिकरण
मेरठ — उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आरएसएस नेता राकेश सिन्हा द्वारा आंबेडकर प्रतिमा के माल्यार्पण करने के बाद दलित वकीलों के एक समूह ने शनिवार को गंगाजल से शुद्धिकरण किया.
दरअसल कुछ दिन पहले आरएसएस विचार एवं राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा और उनके साथ अन्य नेताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था.वहीं वकीलों ने कहा कि आरएसएस नेता द्वारा किए गए इस माल्यार्पण से मूर्ति अपवित्र हो गई थी, इसलिए वे प्रतिमा को गंगाजल से नहला रहे हैं, ताकि प्रतिमा शुद्ध हो जाए. वकीलों ने आरोप लगाया कि भाजपा दलितों का फायदा उठाना चाहती है.
इसके अलावा वकीलों ने कहा कि देश में दलितों पर हमले हो रहे हैं, उन्हें मारा-पीटा जा रहा है, लेकिन भाजपा उनके लिए कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी दलितों पर अत्याचार करती है, उसने भीमराव अंबेडकर के लिए कुछ नहीं किया.वकीलों ने कहा कि भाजपा दलितों को अपने पाले में करके फायदा उठाना चाहती है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बीजेपी की केंद्र सरकार ने SC/ST एक्ट को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदल खुद को दलितों का हितैषी बताने की कोशिश की थी.