आजमगढ़ में बेखौफ बदमाशों ने व्यापारी को गालियों से भूना, हवाई-फायर करते हुए भागे

0 13

आजमगढ़– जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशो ने व्यापारी की गोली मारकार हत्या कर दी। वारदात से नाराज लोगों ने शव को सड़क पर रखकर घंटो प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह व्यापारियों को शांत करवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल पुलिस बदमाशो की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। अहरौला थाना क्षेत्र के मतलूबपुर निवासी जितेंद्र उर्फ नाटे हलवाई (36) अपनी मिठाई की दुकान पर बैठ थे कि तभी मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश वहां पहुचें और चाय पीने के बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों से जितेंद्र को छन्नी कर फरार हो गए।

Related News
1 of 792

जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने जितेंद्र को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसमें हैरानी की बात यह रही कि इस पूरी घटना को थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया।  

इतना ही नही बेखौफ बदमाश इलाके में दहशत फैलाने के लिए गोलियां चलाते हुए भागे। घटना से नाराज व्यापारियों ने शव को नहर के बाईपास चौराहे पर रखकर रास्ता जाम कर दिया। सूचना मिलने पर एसपी रविशंकर छवि सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गये।

उनके समझाने और आरोपियों की गिरफ्तारी तथा पीड़ित परिवार को सहायता का आश्वासन देने के बाद जाम खुल सका। पुलिस अधीक्षक ने दावा करते हुए बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...