बस्ती में NH-28 पर बना निर्माणाधीन ओवरब्रिज ढहा
बस्ती — उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में स्थित नेशनल हाईवे 28 पर एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज ढह गया। सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर हुए इस हादसे में चार लोगों के घायल हो गए । जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं दो लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। प्रशासन की ओर से रेस्कयू ऑपरेशन जारी है।
बता दें कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से करोड़ों की लागत से बन रहा ये पुल 60 फीसदी ही पूरा हो सका था और आज इसके गिरने के साथ ही एनएचआई की पुल को बनाने में बरती गई लापरवाही उजागर हो गई है। वहीं सीएम योगी ने स्थानीय प्रशासन को जल्द से जल्द इस ऑपरेशन को सफल करने के आदेश दिए हैं ताकि यातायात लंबे समय तक प्रभावित ना हो।
गौरतबल है कि उत्तर प्रदेश में निर्माणाधीन पुल के ढहने का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले मई महीने में वाराणसी में पुल ढहने से बड़ा हादसा हुआ था। इस हादसे में लगभग 18 से 20 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। इसके अलावा पिछले महीने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक एसयूवी गाड़ी के सर्विस रोड से 15-20 फीट नीचे फंसने की बात सामने आई थी।