‘अपना अस्तित्व बचाने के लिए सभी पार्टियां कर रही गठबंधन’-साध्वी निरंजन ज्योति
फर्रुखाबाद–जिले के निरीक्षण भवन में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि देश मे लोकसभा चुनाव को लेकर जो गठबंधन हुआ है।वह एक दिखावा है।क्योंकि गठबंधन जनता के लिए नही,बिकास के नही यह गठबंधन के अपना अस्तित्व बचाने के लिए हुआ है।
हम लोग जनता के बीच विकास के नाम से जनता के बीच जा रहे है।वह अपना अस्तित्व बचाने के लिए जनता के बीच जा रहे है।एक सबाल पर उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी हमारी पार्टी के पदाधिकारियो की नही सुनता है।तो मामला मेरे संज्ञान में नही है।फिर भी हम उसकी जांच पड़ताल कराएंगे क्योकि बहुत से अधिकारी पुरानी मानसिकता है।यदि यह सही पाया जाता तो उस अधिकारी को ही हटा दिया जायेगा।
भाजपा को उप चुनाव में मिली हार के बारे में उन्होंने बताया कि कैराना में जिस प्रकार से मुझे वोट मिला है वह प्रतिशत बड़ा है।दूसरी तरफ दोबारा चुनाव जहाँ जहाँ होता है वह उस विधान सभा में लोकल मुदा हावी हो जाते है।जिस कारण वहां पर हार हुई है।गोरखपुर सीट पर मिली हार के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उसकी समीक्षा चल रही है।प्रदेश में 14 फूड पार्क लगाए जा रहे है।
(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद )