पुलिस की गिरफ्त से भागे 25 हजार के इनामी लुटेरे धरे गए
अलीगढ़–इगलास थाने की पुलिस ने मडराक थाने की पुलिस के सहयोग से चैकिंग और मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों में दो गोली लगने से घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं पुलिस ने इनके कब्जे से दो देशी तमंचा 315 वोर, कारतूस व तीन लाख रूपये और एक बिना नम्बर की बाइक बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों में तीन पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित हैं। इन्होंने गत एक जून को रोडवेज बस में सवार मथुरा के दो लोगों से डेढ़ किलो सोना लूटा था।
एसएसपी अजय कुमार साहनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गत एक जून को हुई लूट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इगलास पुलिस की टीम गठित की गई। इस टीम ने शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे मुखविर की सूचना पर काका चैराहे से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लूटे सोने को बेचकर हिस्से में आये एक एक लाख रूपये तीनों से वरामद किये। पुलिस इन तीनों को डाक्टरी परीक्षण के लिए सीएचसी इगलास ले गई। जहाॅ से मौका देखकर दो अभियुक्त देवानन्द उर्फ देवा व अन्नू उर्फ भीमप्रकाश पुलिस कर्मी को धक्का देकर पुलिस हिरासत में एक बाइक पर आये व्यक्ति के साथ भाग गये। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए आस पास के थानों को चैकिंग के लिए कहा गया। इस पर मडराक थाने के एसओ ने इगलास रोड स्थित शिवदान सिंह इंस्टीट्यूट पर चैकिंग की। पुलिस केा देखकर यह तीनों गौंडा रोड बड़ा गांव की तरफ भाग गये। उधर पीछे से इगलास थाने के इंसपैक्टर आये। अपने को घिर देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायर किये। पुलिस ने भी जबाबी फायर किये। जिसमें दो बदमाश देवानन्द व अन्नू के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। दोनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
श्री साहनी ने बताया कि पुलिस ने पीछा करके बदमाशों को भगाने में सहयोग करने वाले धर्मेन्द्र तौमर को भी मय बाइक के दबोच लिया। पूछताछ में इन्होेंने अपने नाम पते बताये जिनमें देवानन्द उर्फ देवा पुत्र किशन कुमार व अन्नू उर्फ भीमप्रकाश पुत्र ओमप्रकाश निवासीगण अहरौली थाना कासगंज, बल्देव पुत्र हुकम ंिसह निवासी डहरूआ थाना जमुनापार मथुरा, व धर्मेन्द्र तौमर पुत्र चिरंजी सिंह निवासी बसगोई थाना सासनी हाथरस हैं। इनसे दो देशी 315 वोर के तमंचे, कारतूस, तीन लाख रूपये व बाइक बरामद हुई। इनमें देवा, अन्नू व बल्देवी पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित है। इन्होंने अपने तीन अन्य साथियों के साथ उक्त लूट को स्वीकार किया। इन्होंने लूटे सोने को कासगंज में बेचना बताया। पुलिस इनके तीनों साथियों और सोना खरीदने वालों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
(रिपोर्ट- पंकज शर्मा, अलीगढ़ )