BSA ऑफिस में तैनात बाबू रिश्वत लेते कैद हुआ कैमरे में
मथुरा– जिले में जन सूचना देने के बदले रिश्वत लेने की तस्वीर सामने आई है। यह रिश्वत एक स्कूल के बारे में सूचना देने के बदले में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबू ने ली है। पीड़ित ने रिश्वत देने की तस्वीरें शोशल मीडिया पर वायरल कर दी हैं।
सोशल मीडिया पर इन दिनों बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात एक बाबू का रिश्वत लेते हुए तस्वीरें वायरल हो रहाी है। जानकारी के अनुसार छाता क्षेत्र के गांव नरी के रहने वाले बच्चू सिंह ने जन सूचना अधिकार के तहत गांव के ही आदर्श उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के बारे में बेसिक शिक्षा विभाग से इसके मान्यता होने न होने के बारे जानकारी मांगी ।
इस जानकारी को उपलब्ध कराने के एवज में विभाग के बाबू शिव शंकर शर्मा ने पीड़ित से 5000 रुपये रिश्वत माँगी। जिस पर पीड़ित ने बेसिक शिक्षा विभाग के इस कारनामे को सार्वजनिक करने की ठानी और उसने बाबू शिवशंकर शर्मा को 2 हजार रुपये देते हुए फोटो खीच ली और उसे सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया। वहीं बाबू को जब इस बात की भनक लगी तो कार्यालय से नदारद हो गया है। बच्चू सिंह ने इस मामले की शिकायत डीएम से की है।
(रिपोर्ट- सुरेश सैनी, मथुरा)