खंडाला में ट्रेन हुई डिरेल, डिब्बे को काटकर किया अलग
न्यूज डेस्क– महाराष्ट्र के खंडाला के पास बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बच गया। शुक्रवार की सुबह मुंबई से मदुरै जा रही मदुरै एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। हालांकि, इस हादसे में किसी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई।
दरअसल, मदुरै एक्सेप्रेस (11043) मुंबई से मदुरै जा रही थी, तभी खंडाला स्टेशन के पास उसका पिछला डिब्बा पटरी से उतर गया और पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ट्रैक को ठीक करने के मकसद से ट्रेन का पिछला डिब्बा काटकर अलग किया और ट्रेन को मौके से रवाना किया।
ड्राइवर ने दिखाई समझदारी
वहीं इस हादसे के बाद रेल यातायात कुछ समय तक बाधित रहा और उस दौरान वहां से गुजरने वाली ट्रेनों को डायवर्ट व रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए सूझबूझ के साथ इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। यदि ड्राइवर ऐसा न करता तो आज यहां का दृश्य कुछ और ही होता।
ये ट्रेने हुई रद्द
जानकारी के मुताबिक हादसे से ट्रैक को हुए नुकसान के कारण सिंहगढ़ एक्सप्रेस, प्रगति एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस और एक लोकल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। फिलहाल रेलव ने ट्रैक के मरम्मत का कार्य शुरु कर दिया है।