भारी बारिश से सरयू में उफान , पुल का अप्रोच मार्ग कटा
बहराइच –जिले तराई में हो रही भारी वर्षा के चलते सरयू नदी भी उफान पर है। उफनाई सरयू के चलते मंगलवार को 24 गांव बाढ़ के पानी से घिर गये हैं। वहीं तेज बहाव में नानपारा-रामपुर धोबियाहार गांव के पुल का अप्रोच मार्ग नदी की कटान की भेंट चढ़ गया।
मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। अफरा-तफरी की स्थिति है। पुल क्षतिग्रस्त होने की सूचना पाकर पहुंचे विभागीय अभियंता का ग्रामीणों ने घेराव किया। किसी तरह जेई मुख्यालय की ओर रवाना हुए।
दरअसल तराई में हो रही भारी वर्षा के चलते सरयू नदी उफना गई है। नानपारा तहसील क्षेत्र में मंगलवार सुबह उफनाई सरयू नदी ने कटान करते हुए बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर दी थी। नानपारा-रामपुर धोबियाहार मार्ग पर स्थित काफी पुराना पुल उफनाई सरयू की लहरों से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल का अप्रोच मार्ग 45 मीटर तक कट गया। जिससे पुल पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। रामपुर धोबियाहार गांव के लोग परेशान हो गए हैं।
वहीं उफनाई सरयू से नेवादा, रायगंज, एकघरा, बलदूलुपरवा, जरबदिया, कोला, सैयद नगर, ठेकेदारपुरवा, चमारनपुरवा, सेमईपुरवा, गड़रियनपुरवा, शुक्लपुरवा, भुर्जिनपुरवा, बसंतापुर, गुजरातीपुरवा, लौकिहा, ललईपुरवा, पिपरिया, पहलीपुरवा, दीनापुरवा, लोधपुरवा, शेखनपुरवा, बाजपुर और भोलापुरवा समेत २४ गांव उफनाई सरयू के पानी से घिर गए हैं। लौकिहा, लोधपुरवा और दीनापुरवा गांव में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त है। उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ यादव ने बताया कि क्षेत्रीय राजस्वकर्मी टीम के साथ गांव में मौजूद हैं। निरंतर नजर रखी जा रही है।
(रिपोेर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)