BSP ने महिला आरक्षित सीट पर पुरूष को बनाया उम्मीदवार
सुल्तानपुर– सुल्तानपुर नगर पालिका के लिए बसपा ने निसार अहमद गुड्डू को अपना उम्मीदवार बनाया था। गुड्डू को उम्मीदवार बनाते ही बसपा सुर्खियों का केन्द्र बनी हुई है।
दरअसल, इलेक्शन कमीशन द्वारा इस सीट को महिला के लिए आरक्षित किया गया है। बसपा ने महिला आरक्षित सीट में एक पुरूष को उम्मीदवार बनाया है। जातीय परिसीमन के आधार पर निकाय चुनाव-2017 में इलेक्शन कमीशन ने जिला मुख्यालय की नगर पालिका सीट को महिला के लिए आरक्षित किया है। शुक्रवार को बीएसपी की ओर से उम्मीदवार की घोषणा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गौतम ने किया।
उन्होंने अपने लेटर पैड पर बसपा सुप्रीमो मायावती का हवाला देते हुए लिखा है- “बहनजी ने वरिष्ठ नेता निसार अहमद गुड्डू को उम्मीदवार बनाया है।” ऐसे में जिले में सवाल उठ रहे हैं क्या बसपा सुप्रीमो को इतनी भी खबर नहीं है के जिले की नगर पालिका सीट को महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इस मामले पर बीएसपी के वरिष्ठ नेता निसार अहमद गुड्डू ने कहा- “हमारी पत्नी सायरा बानो को प्रत्याशी बनाया गया है। कभी-कभी गलती हो जाती है। जिसको मुद्दा नहीं बनाना चाहिये।”