निकाय चुनावःभाजपा ने इलाहाबाद से अभिलाषा गुप्ता नंदी को बनाया मेयर प्रत्याशी
इलाहाबाद — भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय की ओर से जारी की गई सूची में इलाहाबाद नगर निगम के लिए मेयर प्रत्याशी के तौर पर अभिलाषा गुप्ता नंदी को प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि अभिलाषा गुप्ता इस शहर की पूर्व मेयर हैं. उनके पति नंद गोपाल गुप्ता नंदी इस समय योगी सरकार में मंत्री हैं. यूपी विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही नंदी ने बीजेपी ज्वाइन की थी.इसके अलावा गाजियाबाद से आशा शर्मा बीजेपी की मेयर उम्मीदवार होंगीं. इससे पहले रविवार को बीजेपी ने पांच दिनों की मैराथन बैठक के बाद नगर निगम के महापौर पद के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.
इसमें लखनऊ से संयुक्ता भाटिया को मेयर प्रत्याशी घोषित किया गया.दरअसल संयुक्ता भाटिया के पति सतीश भाटिया कैंट विधानसभा से दो विधायक रहे चुके है यही नहीं जनसंघ के समय से ही वह बीजेपी जुड़े रहे. सतीश भाटिया का निधन हो चुका है. पहली बार उन्होंने 1991 में ही इस सीट पर बीजेपी को जीत दिलाई थी.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय की ओर से जारी की गई सूची में लखनऊ से संयुक्ता भाटिया, वाराणसी से मृदुला जायसवाल, अलीगढ़ से डॉ. राजीव अग्रवाल, मथुरा से डॉ. मुकेश आर्य बन्धु, झांसी से रामतीर्थ सिंघल, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल, सहारनपुर से संजीव वालिया बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.बता दें कि सूबे के 16 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद, 438 नगर पंचायत में सवा तीन करोड़ से अधिक मतदाता लोकसभा चुनाव के महासमर से पहले राजनीतिक दलों की रणनीति पर अपना फैसला सुनाएंगे.