फतेहपुर: BJP की दमनकारी नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस ने काली पट्टी बांध किया विरोध
फतेहपुर– जिले के जहानाबाद विधानसभा में आज बीजेपी की दमनकारी नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस की मीटिंग का आयोजन हुआ। इस दौरान क्षेत्र के पूर्व चेयरमैन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
जहानाबाद विधानसभा में युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जीशान कुरैशी ने युवा कांग्रेस की मीटिंग की। इस सभा में जहानाबाद क्षेत्र के पूर्व चेयरमैन हाफिज अनवारूल हक मुख्य अतिथि के तौर पर एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य शिवाकांत तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए हाफिज अनवारूल हक ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस बयान की कड़ी आलोचना की, जिसमें उन्होंने गरीबों के बैंक खाते में 15 लाख आने की बात कही थी। उन्होंने भाजपा को ‘विकास-विरोधी पार्टी’ बताया और आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने की लोगों से अपील भी की। इस दौरान मेराज सिद्दीकी ने बीजेपी की दमनकारी नीतियों का विरोध किया और RSS को सांप्रदायिकता फैलाने वाली एवं किसान-युवा विरोधी पार्टी कहा। मीटिंग के बाद काली पट्टी बांधकर पैदल मार्च भी किया गया।
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजन तिवारी, जिला उपाध्यक्ष विवेक मिश्रा, प्रदेश सचिव मोहसिन खान, NSUI सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर बांदा मेराज सिद्दीकी सीबू सहित सभासद जियाउल हक एवं देवीशंकर कुरील, हीरो राईन, फैजान आदि मौजूद रहे।
(रिपोर्ट- श्वेता सिंह, फतेहपुर)