पुलिस को तीन दिन छकाने के बाद मिल ही गए लापता बच्चे,परिजनों पर होगी कार्यवाही

0 19

गोण्डा–धानेपुर थाना क्षेत्र के रानीजोत गांव से बीते शुक्रवार रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए दोनों बच्चों को पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत रविवार को रिश्तेदारों के यहां से बरामद कर लिया है। 

Related News
1 of 1,456

दरअसल रानीजोत गांव के दो बच्चे मामूली सी बात पर डांटने पर दो नाबालिग लड़के रहस्यमय ढंग से डर के मारे भाग गए । इस पर परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगा कर सनसनी फैला दी थी। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तो मामला संदिग्ध पाया गया और बच्चों के रिश्तेदारों के यहां होने पर पुलिस सक्रिय हो गयी। 

रविवार को मुखबिर से मिली सूचना पर उजैनी कला से बरामद कर लिया। एसओ अतुल चतुर्वेदी ने बताया कि बीती शुक्रवार को गांव की रहने वाली राजिया पत्नी उमर ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनका लड़का अलबक्स ( 6 ) व उनके देवर हजरतउल्ला का पुत्र समीर ( 8 ) खेलने के लिए घर से निकला था । वह दोनों वापस घर नहीं पहुंचे गांव के ही कुछ लोगों ने गायब कर दिया है। जांच में अपहरण करने की बात झूठी पाई गई है। बच्चों को बरामद कर लिया गया है। फर्जी ढंग से पुलिस को तीन दिन छकाने पर पुलिस ने भी कार्रवाई करने का मन बना लिया है। झूठी सूचना देने पर विधिक राय लेकर कार्रवाई की जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...