अचानक जमीन में 10 फुट समा गया दुर्गा मंदिर…

0 12

फर्रुखाबाद — जिले में नगर पालिका का भ्र्ष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। जिसके चलते नगर पालिका ने भगवान के घर को भी नही छोड़ा। स्थानीय लोगो की माने तो पानी के लिकीज होने की सूचना पालिका कर्मचारियों को दी गई थी

लेकिन उन्होंने ध्यान नही दिया क्योंकि वर्षो से बंद पड़ी पाइप लाइन में अचानक से पानी बहने लगे तो खतरे की तो घण्टी बजेगी। अचानक पाइप लाइन में पानी आने से वर्षों पुराना दुर्गा मंदिर भूमि में समा गया।जिससे मोहल्ले में भगदड मच गयी। हादसे में एक मासूम बच्ची जख्मी हो गयी जिसे उपचार हेतु भर्ती किया गया।

Related News
1 of 1,456

दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मारबाडी में 18 साल पहले बनाये गए दुर्गा मंदिर व शिव मंदिर है। मंदिर के नीचे नगर पालिका का नलकूप की सालो पुरानी  पाइप लाइन है।जो बीते काफी सालो से बंद पड़ी थी।जिसे कुछ दिन पूर्व ही ठीक कर सप्लाई चालू करायी गयी थी।लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों ने पाइप लाइन की चेकिंग नही की और सप्लाई चालू होने के बाद हुये जल रिसाब से पास का ही दुर्गा मंदिर की नीव को खोखला कर दिया और वह जमीन में धंस गया। ।मंदिर धसने से 4 वर्षीय आराध्या पुत्री सूरज जख्मी हो गयी।उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया। 

वहीं स्थानीय नागरिक रामशरण,दीपू,बाबूराम आदि ने बताया की नगर पालिका के नलकूप के जलभराव की शिकायत पूर्व में की गयी थी। लेंकिन कोई कार्यवाही ना होने से मंदिर भूमि में समा गया।यह मंदिर 10 फीट धसने से उसके अंदर वह छोटी लड़की भी गिर गई उसको स्थानीय लोगो सीढी के सहारे बाहर निकाला उसके पैर में चोट लगी जिसमे आठ टाँके डॉक्टर को लगाने पड़े।

दूसरी तरफ वर्षो पहले जिस स्थान पर मन्दिर का निर्माण कराया गया था उन स्थान पर कुआँ हुआ करता था।लेकिन उसमे कूड़ा और मिट्टी डालकर बन्द कर दिया था।उसके बाद उसी के ऊपर दुर्गा मंदिर का निर्माण करा दिया था।लेकिन एक तो पुराना कुआँ दूसरी तरफ नगर पालिका के पानी की पाइप लाइन का पानी उसी कुँए में जाता रहा और कुँए की मिट्टी धसने से मंदिर उसी कुँए में धस गया।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...