सनी लियोनी के बाद अब काजल कुछ इस तरह बचा रहीं किसान की फसल..
हैदराबाद–ऐक्ट्रेस सनी लियोनी के बाद अब काजल अग्रवाल भी एक किसान के खेत में नजर आ रही हैं। हाल ही में आंध्र प्रदेश के नेल्लूर जिले के एक किसान ने अपने खेतों से बदकिस्मती को दूर रखने के लिए सनी लियोनी की तस्वीरों को लगाया था। अब तेलंगाना के भी एक किसान उन्हीं के रास्ते पर चलते नजर आ रहे हैं।
30 साल के किसान अनवर ने दो एकड़ खेती की जमीन पर अपनी पसंदीदा ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल के कटआउट लगाए हैं। यहां वह सब्जियां उगाते हैं। तेलंगाना के सांगारेड्डी जिले के कोंडारेड्डी ब्लॉक के गोल्लापल्ली गांव में यह खेत स्थित है। यह इलाका राज्य की राजधानी हैदराबाद से तकरीबन 120 किलोमीटर दूर है। किसान अनवर ने कहा, ‘चूंकि मेरा खेत मेन रोड पर है, इसलिए यहां से गुजरने वाले हर शख्स की निगाह खेतों पर पड़ती है। लोगों का कहना है कि मुझे लगातार हो रहे नुकसान की वजह बुरी नजर का लगना है।’ अनवर ने उम्मीद जताई कि अगस्त-सितंबर में जब फसल पककर तैयार हो जाएगी, तो इस बार उन्हें मुनाफे की पूरी उम्मीद है।
अनवर ने बताया, ‘अब हर किसी की नजर काजल की तस्वीर पर पड़ती है और लोग मेरे खेत में पक रही फसल को अनदेखा करते हैं।’ किसान का कहना है कि यहां तक कि जो लोग इस अनूठे आइडिया के लिए उनका मजाक उड़ाते हैं, वे भी तस्वीर से नजर नहीं हटा पाते हैं।
इससे पहले नेल्लूर जिले के किसान चेंचू रेड्डी ने इस साल जनवरी में अपने पुश्तैनी खेतों में सनी लियोनी की तस्वीरें लगाई थीं। उन्होंने इसके आश्चर्यनजक परिणाम मिलने का दावा किया था। पारंपरिक तौर पर किसान बुरी नजर से अपनी फसलों को बचाने के लिए सूखी घास और मिट्टी का काला पुतला खेतों में लगाते हैं।