पत्नी के इस संगीन आरोप के बाद डीएम ने कब्र से निकालवाया शव…

0 15

बहराइच– मोतीपुर इलाके में स्थित विश्राम ग्राम के रहने वाला एक युवक बीस दिन पहले लापता हो गया था। उसकी लाश लापता होने के दूसरे दिन जंगल में पेड की डाल के नीचे दबी मिली थी। वन विभाग व पुलिस महकमे के अफसरों की मौजूदगी में आनन फानन में लाश को दफना दिया गया था ।

जबकि मृतक की पत्नी हत्या का आरोप लगा रही थी।जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार की दोपहर में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने लाश कब्र से खुदवाकर पोस्टमार्टम को भिजवायी है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर तीन लोगों  को नामजद कर हत्या व साक्ष्य मिटाने के आरोप में केस दर्ज करते हुऐ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुयी है ।

Related News
1 of 1,456

मोतीपुर थाने के विश्राम गांव निवासी 30 वर्षीय बाबू  को नौ जून की सुबह कुछ लोग बुलाकर अपने साथ जंगल ले गये थे। साथ ले गये लोग वापस लौट आए। बाबू घर नही आया। उसकी पत्नी चंदा ने जब इस बारे में पूछताछ की कोई स्पष्ट जवाब नही मिला। दस जून की सुबह चंदा को बताया गया कि बाबू की मौत जंगल में पेड़ की डाल उसके ऊपर गिरने से दबकर हो गयी है। लोग चकिया  जंगल पहुंचे। वहां लाश डाल से दबी पडी पायी गयी। सूचना पर वन व पुलिस महकमे की टीमें पहुंची। आनन फानन में लाश का पंचनामा भरवाकर उसे दफना दिया गया। जबकि मृतक की पत्नी चंदा हत्या की शंका जता रही थी।

पीड़िता ने जिलाधिकारी के यहां प्रकरण की शिकायत की। जिलाधिकारी के निर्देश पर  शुक्रवार की शाम नायब तहसीलदार मिहीपुरवा फरीद अहमद खां की मौजूदगी में मोतीपुर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बाबू के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक, बहराइच )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...