घूस न मिलने पर महिला सिपाही ने पासपोर्ट आवेदक के साथ किया ये, हुई निलंबित

0 26

मुरादाबाद– आपने पुलिस को घूस मांगते कई बार देखा या सुना होगा लेकिन इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में पासपोर्ट धारक शायद जानते हो। दरअसल पासपोर्ट सत्यापन की जांच के नाम पर महिला पुलिस आवेदक को आवेदक से एक हजार रुपये घूस मागंना महंगा पड़ गया और उसे निलंबित कर दिया गया।

आवेदक ने एसएसपी मुरादाबाद से इसकी शिकायत की तो तुरंत पुलिस ने महिला सिपाही के आरोपों की जाँच की और उसे दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया।मामला भोजपुर थाने का है जहाँ के रहने वाले मोहम्मद फहीमुद्दीन का आरोप है कि उसने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था और जब इसकी जाँच थाने आई तो भोजपुर थाने की महिला कांस्टेबिल प्रभा आर्य ने उनसे सभी दस्तावेज़ लेने के बाद एक हजार रूपये की मांग की और कहा कि ये सब थाने में बंटते है।

Related News
1 of 1,456

फहीमुद्दीन ने रूपये देने से इंकार कर दिया और इसकी शिकायत थाना प्रभारी से की। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया था की आप जाओ आपका काम हो जायेगा लेकिन कुछ दिन बाद पासपोर्ट आफिस से नोटिस आया की आपके पते की पुष्टि नहीं हुई है लिहाजा आपका आवेदन रद्द कर दिया गया है।

इसके बाद फहीमुद्दीन ने मुरादाबाद के एसएसपी से प्रभा आर्य की लिखित शिकायत की और पुलिस ने जाँच की और आरोप सही पाए गये जिसके बाद एसएसपी मुरादाबाद ने सिपाही प्रभा आर्य को निलंबित कर दिया है।

अब आवेदक फहीमुद्दीन अपने पासपोर्ट को जारी कराने के लिए पुलिस से मांग कर रहा है। प्रभा आर्य थाने में बैठी हुई थीं लेकिन उन्होंने अपना पक्ष रखने से मना कर दिया इतना ही नहीं पुलिस के आला अधिकारी भी अब इस मामले में बयान देने से बच रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...