प्रधान की गुंडई के आगे पुलिस नतमस्तक, दुल्हन सहित 10 को किया जेल में बंद
एटा– एटा के मिरहची थाना क्षेत्र के कुटेना माफी गॉंव के प्रधान की जमकर गुंडई करने का मामला सामनें आया है। सोशल मीडिया पर ग्राम प्रधान और उसके साथियों की गुंडई का वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने दबंग प्रधान के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की है, बल्कि दवंग प्रधान की पुलिस सेटिंग के इशारे पर पुलिस ने पीड़त पक्ष के 10 लोगों के साथ होने वाली दुल्हन को भी हवालात में डाल दिया।
पीड़ित पक्ष का आरोप है दो दिन बाद लड़की की शादी के लिए पंडाल लगवाने के लिए जमीन पर मिट्टी डलवा रहे थे । तभी प्रधान हरिपाल अपने साथ महिलाओं को लाठी डंडों और पत्थरों से लैस करके लाया और घर पर चढ़ाई करके मारपीट के बाद पथराव कर दिया। जिसमें पीड़ित पक्ष के आधा दर्जन महिलायें और बच्चे घायल हो गये। पीड़ित पक्ष का कहना है कि प्रधान उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है। जिसके चलते जब वो 30 जून को बहन की शादी के लिए तैयारी करवा रहे थे तभी दवंग प्रधान और उसके गुर्गों ने उन पर हमला कर दिया।
उस पर एटा पुलिस ने बड़ा कारनामा करते हुए दुल्हन के घर पर हमला करने वाले दबंग प्रधान और उसके साथ आये लोगों पर तो कोई कार्यवाई नहीं की। मौके पर पहुंची पुलिस से घायल पक्ष के लोगों को यूपी पुलिस से न्याय की आस थी कि वो उनकी सुनेगी और आरोपी प्रधान सहित उनके गुर्गों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें न्याय देगी लेकिन ऐसा हो ना सका। पुलिस से प्रधान की सेटिंग के चलते एटा पुलिस ने दो दिन बाद दुल्हन बनने वाली दुल्हन सहित पीड़ित घायल परिवार को हवालात में ही बंद कर दिया। वपुलिस ने सभी हदें पार करते हुए दबंग प्रधान के इशारे पर एकतरफा कार्यवाई करते हुए पीड़ित पक्ष के लोगों के साथ साथ शादी में आये रिश्तेदारों और हल्दी लगी लड़की को भी अपने साथ लाकर हवालात में बंद करते हुए एकतरफा 10 लोगों का 151 में चालान कर दिया।
एक ओर पुलिस के आला अधिकारियों को भी इलाकाई पुलिस द्धारा गुमराह किया गया। जिसके चलते पीड़ित पक्ष और क्षेत्रीय लोगो में भारी रोष है। वहीं दूसरी ओर पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे मामले पर सफाई देते नजर आ रहे है और मामले की जॉंच करा लेने के बाद विधिक कार्यवाई किए जाने की बात कह रहे है।
( रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी, एटा )