बहराइच: नदी में नहाते वक्त डूबी युवती, 24 घंटे बाद भी नहीं मिली लाश

0 22

बहराइच–कबिरहा लखीमपुर निवासी एक युवती रिश्तेदारी में मझरा गांव आई थी। गर्मी अधिक होने के कारण देर शाम को वह घाघरा नदी के तट पर स्नान कर रही थी। इसी दौरान पैर फिसलने से वह बीच धारा में चली गई। बहाव अधिक होने के कारण वह धारा में बहती चली गई।

सूचना पाकर पहुंचे ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश शुरू की। लेकिन 24 घंटे बाद भी उसका पता नहीं लग सका है। वहीं 15 गोताखोरों की टीम प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में युवती की तलाश में खाक छान रही है। लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर थाना अंतर्गत कबिरहा गांव निवासी पूनम (19) पुत्री रमेश यादव अपने नाना कोतवाली मुर्तिहा के मझरा बझनारीगौढ़ी गांव निवासी भुवनेश्वर यादव के यहां आई थी। गांव घाघरा नदी के तट पर बसा हुआ है। गुरुवार को गर्मी अधिक होने के कारण पूनम नदी के तट पर स्नान करने लगी।

Related News
1 of 1,456

इसी दौरान पैर फिसलने से वह बीच धारा में बह गई। पास में मौजूद एकल विद्यालय की शिक्षिका ने परिवारीजनों को सूचना दी। परिवारीजन गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंचे। तेज बहाव में युवती बह गई। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शेषणमणि पांडेय पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने नाव पर गोताखोरों की मदद से किशोरी की तलाश की, लेकिन कुछ सुराग नहीं लगा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 15 नाविकों की टीम युवती की तलाश कर रही है। लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग रहा है। घाघरा नदी में पानी होने के कारण बहाव तेज है। साथ ही नदी में मगरमच्छ भी रहते हैं। ऐसे में कुछ भी कहना नामुमकिन है। वहीं २४ घंटे बाद भी युवती का सुराग न लगने पर परिवार के लोग काफी परेशान हैं।

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक, बहराइच )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...