लखनऊ-दिल्ली के बीच चलने वाली डबल डेकर अब सप्ताह में इतने दिन चलेंगी…
न्यूज डेस्क– यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिल्ली से लखनऊ सफर करने वाले लोगों के लिए सफर अब आसान कर दिया है। दरअसल लखनऊ से आनंदविहार जाने वाली डबल डेकर को रेलवे अब सप्ताह में पांच दिन चलाने की तैयारी कर रहा है।
इसका प्रस्ताव भी बनाकर रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। अनुमति मिलने के बाद रेलवे ट्रेन पांच दिन चलना शुरू हो जाएगी।पूर्वोत्तर रेलवे जल्द ही डबल डेकर को गोमती एक्सप्रेस के विकल्प के रूप में चलाना शुरू कर देगा। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
रेलवे अभी डबल डेकर को सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार को सुबह 5 बजे चलाता है। जो दोपहर एक बजे आनंदविहार पहुंचती है। आनंदविहार से इससे दोपहर दो बजे चलाया जाता है जो रात करीब 11 बजे लखनऊ पहुंचती है। सप्ताह में पांच दिन होने के बाद लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए डबल डेकर गोमती एक्सप्रेस का विकल्प बन जाएगी।