तनवी सेठ का पासपोर्ट जारी करने वाला अधिकारी दिल्ली तलब…
न्यूज डेस्क — राजधानी लखनऊ में पुलिस रिपोर्ट आने से पहले ही तनवी सेठ को पासपोर्ट जारी करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।वहीं विदेश मंत्रालय ने लखनऊ के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा को आनन-फानन तनवी सेठ को
पासपोर्ट जारी करने के मामले में सोमवार को दिल्ली तलब किया है।जबकि तनवी सेठ को पासपोर्ट जारी न करने के मामले में सहायक पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा ने नोटिस का जवाब दे दिया है।
गौरतलब है कि मामले के तूल पकड़ने पर विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद 21 जून को सुबह 10:30 बजे पीयूष वर्मा ने तनवी को पासपोर्ट जारी कर दिया था। पासपोर्ट जारी होने के बाद सोशल मीडिया में उनका निवास स्थान और नाम वायरल हुआ। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी से बड़ी चूक तब हुई कि जब उन्होंने पुलिस रिपोर्ट आने से पहले ही तनवी सेठ को पासपोर्ट सौंप दिया, जबकि तनवी सेठ ने साधारण सेवा के तहत पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था।जबकि आवेदक के पक्ष में पुलिस रिपोर्ट आने के बाद ही पासपोर्ट बनाने का प्रावधान है। इन्हीं सब विवादों को लेकर विदेश मंत्रालय ने सोमवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है।
उधर सहायक पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा का तबादले रुकने की चर्चा है। उल्लेखनीय है कि तनवी का पासपोर्ट स्वीकृत न करने के आरोप में विकास मिश्रा का लखनऊ पासपोर्ट सेवाकेंद्र से गोरखपुर तबादला कर दिया गया था। सूत्रोें ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने यह तबादला तब तक रोक दिया गया है जब तक तनवी सेठ विवाद सुलक्ष न जाए।