लंबे इंतजार के बाद आखिर इस हफ्ते यूपी में दस्तक देगा मानसून !
नई दिल्ली– गर्मी से झुलस रहे उत्तर भारत के लिए राहत की खबर है क्योंकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि सप्ताह के अंत में मानसून फिर से सक्रिय हुआ है और तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसके कारण उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में 27 जून से मानसून से पहले आंधी-तूफान और बिजली गरजने की स्थितियां बन रही हैं।
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 29 जून को मानसून आने की संभावनाएं हैं। हालांकि 14 दिन के लंबे इंतजार के बाद मानसून ने आखिरकार रविवार को मध्यप्रदेश में दस्तक दे दी है। यह एक साथ इंदौर संभाग के छह जिलों अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में पहुंचा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 48 घंटे के भीतर मानसून भोपाल एवं इंदौर समेत कुछ और जिलों में पहुंच सकता है, जिससे तापमान में कमी आएगी और लोगों को राहत मिलेगी।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक नार्थ इंडिया के कई शहरों में बारिश होने की संभावना है। मंगलवार से शनिवार के बीच भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद, सागर, इंदौर, उज्जैन और शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।