यूपी के लड़कों को नौकरी का लालच देकर कश्मीर में करवाते थे पत्थरबाजी,एेसे हुआ खुलासा
न्यूज डेस्क — जम्मू कश्मीर में सेना के जवानों पर हुई पत्थरबाजी के मामले में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के तीन युवकों ने चौंकाने वाला बड़ा खुलासा किया है.इन युवकों को नौकरी का झंसा देकर सेना के जवानों पर पत्थरबाजी करने को मजबूर किया जाता था.वहीं मना करने पर फैक्ट्री में बंधक बना लिया गया था.
वहीं ठेकेदार के चंगुल से छूटकर आये युवकों ने बताया कि ठेकेदार उन्हें एक कपड़ा फैक्ट्री में दर्जी के काम के लिए लेकर गया था. जहां ठेकेदार ने उनसे कुछ दिन तो कपड़े सिलवाने का काम कराया लेकिन कुछ महीने बाद उनसे न सिर्फ घर का चूल्हा चौका कराना शुरू कर दिया बल्कि सेना पर पत्थर बरसाने के लिए दबाव बनाने लगा.
युवकों ने जब सेना पर पत्थर मारने से मना किया तो ठेकेदार ने उन्हें फैक्ट्री में बंधक बना लिया. जिसके बाद ठेकेदार ने उनका शोषण करते हुए कार धुलवाने और झाड़ू पोंछा करने का काम लेने लगा. युवकों का आरोप है कि जब उन्होंने ठेकेदार का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की जाने लगी. जैसे तैसे युवकों ने ठेकेदार के चंगुल से छूटकर इस बात का खुलासा किया है.युवकों के खुलासे के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.वहीं एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.