भाजपा नेताओं ने लगाए एसडीएम पर अवैध वसूली के आरोप
फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनता तक नहीं पहुंच पाने ,अधिकारियो द्वारा अवैध बसूली को लेकर व बीजेपी कार्यकर्ताओ के साथ हो रहे दुर्वव्हार को लेकर आज बीजेपी कार्यकर्त्ता अनिश्चित अनशन पर बैठ गए ।
कार्यकर्ताओ की मांग है तत्काल प्रभाव से जो सरकारी कर्मचारी व अधिकारी इस कार्य में लिप्त है उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाये । फर्रुखाबाद में प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के एवज में अवैध बसूली की जा रही है।दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा बेइज्जत किया जाता है क्योंकि जो भी पदाधिकारी सरकार की योजनाओं को लेकर अधिकारी से बात करना चाहता है तो उसको वहां से टरका दिया जाता है।
जिसमे उज्ज्वला योजना,राशन वितरण में धांधली,बृद्धा अवस्था पेंशन,एवं लेखपालों द्वारा आय, जाति, निवास,एवं पैमाइस के नाम पर तहसीलों में सुविधा वसूली पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।घूस लेने में जो भी कर्मचारी व अधिकारी लिप्त है, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए।जिलाधिकारी ने अस्वाशन दिया है कि जो भी अधिकारी व कर्मचारी घूस लेते पकड़ा जायेगा उसको नौकरी से निकाल दिया जायेगा।
( रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद )