फतेहपुर:जिले का पहला साइबर क्राइम खुलासा,ATM हैक कर पैसा निकालने वाला गिरोह धरा गया
फतेहपुर–उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली पुलिस ने आज एटीएम को हैक कर पैसा निकालने वाले गिरोह का खुलासा करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपियों के पास से 55 हजार नगद सहित भारी मात्रा में एसबीआई व बैंक ऑफ बड़ोदा के एटीएम कार्ड भी बरामद किये हैं।
अब तक इस गिरोह ने लाखों रुपये की चपत एटीएम के द्वारा लगा चुके हैं। यह गिरोह इंदौर , कानपुर सहित अन्य प्रांतों में भी सक्रीय हैं और अपने कार्यों को अंजाम देते थे। वहीँ इस मामले में एसपी राहुल राज ने बताया की यह गिरोह एटीएम को हैक कर एटीएम से पैसा निकालने का काम करता था जिसकी सुचना पुलिस को बैंको द्वारा दी गयी थी। जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
इन आरोपियों के पास से 55 हजार नगद सहित भारी मात्रा में एसबीआई व बैंक ऑफ बड़ोदा के एटीएम कार्ड भी बरामद किये हैं और अब तक इस गिरोह ने लाखों रुपये की चपत एटीएम के द्वारा बैंक को लगा चुके हैं। यह गिरोह इंदौर , कानपुर सहित अन्य प्रांतों में भी सक्रीय हैं और बाकी लोगों के गिरफ्तारी के लिए पूंछतांछ किया जा रहा है। जल्द ही ओर भी लोग गिरफ्त में होंगे। यह जिले में साइबर क्राइम का पहला खुलासा है।
( रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर )