मगरमच्छ के जबड़े में  था बुजुर्ग,युवक की हिम्मत से बची जान… 

0 10

बहराइच — जिले के कतर्निया वन्य प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज में स्थित रमपुरवा फार्म से होकर बहने वाली नहर के किनारे शौच के लिए गये एक बुजुर्ग को नहर से निकले मगरमच्छ ने दबोच लिया । चीखपुकार सुनकर उधर से निकल रहे ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये लेकिन किसी ने वृद्ध को बचाने की कोशिश नही की ।

इसी बीच वहां पर पहुंचे एक युवक ने अपनी जान की परवाह न करते हुऐ बुजुर्ग को बचाने के लिये एक डंडा लेकर नहर में छलांग लगा दी । दस मिनट तक मगरमच्छ से लड़कर वो बुजुर्ग को उसके जबड़े से निकाल कर बाहर ले आया । युवक की जांबाजी को देखकर लोग दंग रह गये इलाके के लोग  युवक की बहादुरी की तारीफ करते हुये एक अंजान व्यक्ति के लिये अपनी जान जोखिम में डालने वाले को सलाम कर रहे हैं ।

Related News
1 of 1,456

जिले के कतर्निया वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत निशानगाड़ा रेंज के रमपुरवा मुखियाफार्म ग्राम से होकर गुजरने वाली सरयु नहर के किनारे नवीनपुरवा ग्राम के निवासी 60 साल के कपूर   कल शाम को शौच के लिये गये थे । तभी अचानक घात लगाये मगरमच्छ ने कपुर पर हमला कर दबोच लिया तथा पानी मे खिच ले गया वृद्ध के शोर मचाने पर पास से गुजर रहे बदरी ग्राम का रहने वाला रामजन्म नाम के  युवक ने जब बुजुर्ग को मगरमच्छ के चंगुल में फसा देखा तो अपनी जान की परवाह न करते   पानी मे छलांग लगा दी । और मगरमच्छ से भीड़ गया करीब दस मिनट तक मगरमच्छ से संघर्ष के बाद उसे डंडे से मारकर बुजुर्ग को छुड़ाया तथा पानी से बाहर ले आया।

ग्रामीण घायल बुजुर्ग को सी एच सी ले गये जहां पर उनका इलाज चल रहा है । युवक की बहादुरी क्षेत्र मे चर्चा का विषय बनी हुयी है । लोगों की जुबां पर युवक रामजन्म की बहादुरी के ही चर्चे हैं । 

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...