लखनऊःदो होटलों में लगी आग से हुई 5 की मौतों पर सीएम योगी जताया दुख

0 16

लखनऊ — उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चारबाग रेलवे स्टेशन स्थित 2 होटलों में लगी भीषण आग से हुई 5 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

इसके अलावा सीएम ने अधिकारियों को इस अग्निकांड में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त करते हुए मुअावजे का एेलान किया है.

Related News
1 of 1,456

गौरतबल है कि मंगलवार सुबह लखनऊ के नाका क्षेत्र में चारबाग रेलवे स्टेशन के निकट दूध मंडी के पास विराट इंटरनेशनल होटल में तेेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई। जिसमें एक महिला और बच्चे सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आग की सूचना के बाद दमकल कर्मियों ने करीब 50 लोगों को सुरक्षित निकाला।इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर होटल अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया गया है. वहीं गंभीर रुप से घायलों को 50 हज़ार की राहत राशि का ऐलान किया गया है.

लखनऊः चारबाग रेलवें स्टेशन स्थित दो होटलों में लगी भीषण आग, चार जिंदा जले

वहीं होटल तंग गली में होने के कारण आग बुझाने में दमकलों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।हालांकि आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका। इस दौरान होटल में काफी खामिया देखने को मिली.यह भी बात सामने आ रही है कि मानकों को दरकिनार कर अवैध रूप से होटल चल रहा था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...