टीम इंडिया ने ऐतिहासिक टेस्ट में अफगानिस्तान को बुरी तरह धोया

0 13

स्पोर्ट्स डेस्क — अजिंक्य रहाणे की अगवाई में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक टेस्ट के दूसरे दिन अफगानिस्तान को पारी और 262 रन के विशाल अंतर से हराकर इतिहास रच दिया है.

मेजबान टीम ने टेस्ट में डेब्यू करने वाली अफगानिस्तान को फॉलोऑन खिलाते हुए दूसरी पारी में 38.4 ओवर में 103 रन पर समेट दिया. इससे पहले टीम इंडिया ने 474 रन बनाने के बाद अफगानिस्तान को पहली पारी में 109 रन पर ही समेट दिया था।

Related News
1 of 268

अफगानिस्तान की टीम दो दिन से ज्यादा खेल के सबसे लंबे प्रारूप में टिक नहीं सकी और दूसरे दिन शुक्रवार को ही अपनी दोनों पारियों में ऑल आउट हो गई. भारत ने पहली पारी में शिखर धवन (107), मुरली विजय (105), हार्दिक पांड्या (71) और केएल राहुल (54) की बेहतरीन पारियों के दम पर 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

अफगानिस्तान को दूसरे दिन के दूसरे सत्र में अपनी पहली पारी खेलने का मौका मिला, जिसमें वह 27.5 ओवरों में महज 109 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने पहली पारी के आधार पर 365 रनों की बढ़त ले ली थी और मेहमान टीम को फॉलोऑन के लिए आमंत्रित किया.दूसरी पारी खेलने उतरी अफगानिस्तान के बल्लेबाज एक बार फिर टेस्ट की नंबर-1 टीम भारत के गेंदबाजों के सामने 38.4 ओवरों में 103 रनों पर ही ढेर हो गए और इस तरह अफगानिस्तान को अपने पदार्पण टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा.

यह भारत की टेस्ट में दो दिनों में ही मिली पहली जीत है. इससे पहले भारत ने कभी भी टेस्ट में दो दिनों में जीत हासिल नहीं की थी.दूसरी पारी में अफगानिस्तान के लिए हशमातुल्लाह ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. वह 88 गेंदों में छह चौके लगाकर नाबाद लौटे. जबकि कप्तान असगर स्‍टेनेकज़ाई ने 25 रन बनाए.दूसरी पारी में भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिए. उमेश यादव को तीन और ईशांत शर्मा को दो सफलता मिली. जबकि रविचंद्रन अश्विन के हिस्से एक विकेट आया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...