इस बुजुर्ग ने बिना सरकारी सहायता के बनवाया ‘इज्जतघर’,धूमधाम से किया उद्घाटन

0 23

बलिया– स्वच्छ भारत अभियान को शुरू हुए लगभग 4 साल होने को हैं और भारत की स्वच्छता योजना बड़े स्तर पर चर्चा में रहती है। 2 अक्टूबर 2014 में शुरू हुए स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत साफ सफाई और वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए एक बड़ा बजट भी पेश किया गया।

इस मिशन में खुले में शौच ना करने को लेकर विशेष जोर दिया गया। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को खुले में शौच ना करने के लिए जागरूक किया, साथ ही इसके लिए बड़े-बड़े ब्रांड एम्बेसडर भी बनाए गए। इसके साथ ही सरकार ने शौच बनाने के लिए सहायता देने की बात भी कही थी।

इस अभियान के तहत लोग जागरूक तो हुए हैं लेकिन सरकारी सहायता हर जगह उपलब्ध नहीं हो सकी है। बीते दिनों इन सभी दावों की पोल खोलते हुए ऐसी कई खबरें आई जहां लोगों ने बिना सरकारी सहायता के अपने लिए शौच निर्माण करवाया हो। ऐसी ही एक खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से आई है, जहां स्वच्छता के लिए जागरूक एक बुजुर्ग ने गांव को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए खुद अपने घर के बाहर शौच निर्माण किया है।

Related News
1 of 59

उत्तर प्रदेश के बलिया में बाढ़ग्रस्त इलाका अठगावा  गांव  में  सरकार और समाज को एक आईना दिखाने वाली तस्वीर सामने आयी है | एक शौचालय के उद्घाटन समारोह की अनोखी तस्वीर  है। 

दरअसल इस छोटे से शौचालय को किसी बड़े शॉपिंग मॉल या होटल की तरह लाइट से चकाचौंध कर फूल मालाओं से सजाया गया है। बाढ़ में बह न जाये इसलिए गंगा मा को खुश करने के लिए पूजा हो रही है और बैंड बाजा बजाकर गांव के ही बुजुर्ग से फीता काट कर इसका उद्घाटन समारोह हुआ है।दरअसल यह वयक्ति सरकार से शौचालय बनाने के लिए उसने कोई मदद नही ली । अपने पैसे से  शौचालय बनवाकर समाज और सरकार को आइना दिखाया है। युवक की माने तो वह शौचालय बनवाकर काफी खुश है ताकि उनकी बहन बेटिओं को अब सौच के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा।  

(रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी , बलिया )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...