विश्व रक्तदाता दिवस पर ‘महादान’ करने वाले लोग हुए सम्मानित
कानपुर–रक्तदान महादान है… अक्सर सुनने को मिलता है, लेकिन कुछ लोग ही ऐसे होते हैं जो इसे सार्थक करते हैं और वही लोग सम्मान के भी पात्र होते हैं।
विगत 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में पूरे भारत में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। कानपुर के मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के द्वारा उर्सला हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में एक समारोह किया गया जिसमे अपर जिलाधिकारी श्री सतीश पाल जी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डायरेक्टर उर्सला हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज की नोडल अधिकारी डॉ लुबना खान जी ने संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह और कोषाध्यक्ष पुनीत द्विवेदी को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
बता दें कि संतोष सिंह ने ही 31 बार रक्दान जैसे पुण्य कार्य से कई लोगों की जान बचाने में अहम योगदान दिया है। आज इस समिति में ब्लड डोनेट करने वालों की लगभग 100 लोगों की टीम खड़ी हो गयी है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मार्च , 2017 में रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए सभी रक्तदानियों का उत्साह वर्धन किया भी किया था। समिति के द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में स्वयं बर्रा थाना के प्रभारी गिरिजेश तिवारी ने भी रक्तदान किया था। इसके बाद 6 मई, 2018 को आई० एम० ए० ब्लड बैंक के द्वारा रक्तदान शिविर का यह छटवा आयोजन किया गया । जिसमे भारी संख्या में लोगो ने रक्तदान किया।
यह भी पढ़ें:- सेवा का संकल्प ही है ‘संकल्प सेवा समिति’,भोजन बैंक से यह शख्स इस तरह कर रहा है तीमारदारों की मदद
संतोष सिंह बताते हैं कि उनकी बेटी मुस्कान को वर्ष 2011 में ब्लड कैंसर हो गया था। लखनऊ स्थित पीजीआई में उनकी बेटी का इलाज चल रहा था। इस दौरान वह काफी दिनों तक वहीँ पर रुके हुए थे। उस दौरान वहां उन्होंने देखा कि कई मरीज ऐसे थे जो खून न मिल पाने के कारण असमय ही दम तोड़ देते थे। इस तरह की दर्दनाक घटनाओं ने उनके मन को झकझोर कर रख दिया और उन्होंने नवम्बर 2014 में एक ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर जरूरतमंद लोगों को खून मुहैया कराया। इसके बाद उन्होंने इस काम को बड़े स्टार पर जारी करने के लिए अपने सहयोगियों की मदद से दिसम्बर 2015 में ‘ संकल्प सेवा समिति ‘ नामक संस्था का रजिस्ट्रेशन करा लिया।
(रिपोर्ट- श्वेता सिंह )