SC ने खारिज की पीसीएस मेंस- 2017 परीक्षा पर रोक लगाने वाली याचिका
लखनऊ– पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा का भविष्य आज तय हो गया ,जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने पीसीएस मेंस 2017 पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी जिसके बाद अब यह तय हो गया है कि अब परीक्षा अपने निर्धारित समय 18 जून से शुरू होगी।
बताते चलें कि पीसीएस 2017 की प्रारंभिक परीक्षा में एक या दो नंबर से अनुत्तीर्ण हुए दर्जनों अभ्यर्थियों ने शीर्ष कोर्ट में विशेष अपील दाखिल की थी। इनका कहना था कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा में एक प्रश्न को गलत मानते हुए रद करने और दो के उत्तरों में बदलाव करने के लिए आयोग को निर्देश दिया था।
आयोग ने इसका पालन न करते हुए शीर्ष कोर्ट में एसएलपी दाखिल की जिस पर स्टे हुआ और मुख्य परीक्षा कराई जाने की तारीखें घोषित कर दी गई हैं।