यूपी में आंधी-बारिश से गई 14 लोगों की जान, कई घायल

0 26

न्यूज डेस्क — प्रदेश में बुधवार शाम आई तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने से अलग-अलग जिलों में 14 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना  हैं.

Related News
1 of 296

बता दें कि सूबे के सीतापुर, फ़ैजाबाद, चित्रकूट, गोंडा, हरदोई, कौशांबी और कन्नौज जिले में आंधी और बारिश ने जमकर कहर बरपाया.अकेले सीतापुर में ही  6 की जबकि गोंडा में 3 और फ़ैजाबाद में एक की मरने की सूचना है.वहीं कन्नौज व कौशांबी में दो-दो और हरदोई में एक की मौत हुई है.

गोंडा जिले के नवाबगंज क्षेत्र के अंबरपुर गांव में तेज आंधी की वजह से पेड़ की डाल गिरने से दो चचेरी बहनें कोमल व श्वेता की दबकर मौत हो गई. सीतापुर जिले के सदरपुर क्षेत्र के धर्मपुर में छप्पर की दीवार गिरने से अरबी (20) की मौत हो गई. वहीं, सदरपुर क्षेत्र के सद्दूपुर में टीनशेड व दीवार गिरने से नजर मोहम्मद के पुत्र सुहेल (12) की दबकर मौत हो गई. महोली में छत से गिरकर भन्नू की जान चली गई.जबकि फ़ैजाबाद के कैंट क्षेत्र में पेड़ गिरने से मुमताज नगर निवासी श्रीमती (45) की मौत हो गई. वहीं, अयोध्या में 50 से अधिक पेड़ धराशायी हो गए.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...