निकाय चुनाव : अनुप्रिया पटेल के ‘ अपना दल ‘ ने इसलिए किया बीजेपी से किनारा

0 15

न्यूज़ डेस्क — यूपी में हुए विधानसभा चुनाव में अपने अच्छे प्रदर्शन से गदगद दिवंगत सोनेलाल पटेल की पार्टी ‘ अपना दल ‘ ने कुछ समय पहले यूपी के निकाय चुनाव में उतरने की भी तैयारी बनायीं थी।  सूबे में काफी संख्या में ऐसे नगर निकाय क्षेत्र हैं , जहाँ से पार्टी अपने उम्मीदवार इस सियासी जंग में उतारना चाहती थी और इसके लिए पार्टी आलाकमान ने तैयारियां भी शुरू कर दी थीं ; लेकिन अब  सोनेलाल पटेल की बेटी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाली ‘अपना दल’ ने उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है। 

Related News
1 of 103

इतना ही नहीं पार्टी इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों का समर्थन भी नहीं करेगी और ऐसा इसलिए है क्योंकि बीजेपी के साथ पार्टी की सीट बंटवारे को लेकर आम सहमति नहीं बन पायी थी। 

अपना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता वृजेन्द्र सिंह ने बताया कि पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। इस चुनाव में पार्टी किसी को भी समर्थन नहीं करेगी। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपने विवेक से मतदान कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि पार्टी के इस फैसले से केंद्र और राज्य सरकार में गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

कहा जा रहा है बीजेपी के साथ सीट बंटवारे को लेकर आम सहमती नहीं बन पायी।  इस वजह से पार्टी ने निकाय चुनावों से दूरी बनाने का फैसला किया।   हालांकि इससे पहले अपना दल निकाय चुनाव में भी मजबूत सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करने की बात कर रहा था।  इसी वजह से पार्टी की संयोजक और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पिछले महीने मंडल और जिला प्रभारियों से 6 अक्टूबर तक उन सीटों की सूची मांगी थी, जहां पार्टी का जनाधार है।  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...