फतेहपुर: तेज हवा से एसपी एडिशनल ऑफिस के सामने पेड़ गिरने से मची अफरा – तफरी
फतेहपुर–उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आज दोपहर तेज हवा का कहर देखने को मिला। जगह – जगह पेड़ उखड़कर गिर गये। जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गयी।
जिले के पुलिस अधीक्षक के एडिशनल ऑफिस के सामने पेड़ गिरने से अफरा – तफरी का माहौल पैदा हो गया। पुलिस अधीक्षक राहुल राज के एडिशनल ऑफिस के सामने पेड़ गिरने के बाद मार्ग अवरुद्ध होने से लोगों को आवाजाही में अच्छी-खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पेड़ गिरने से बिजली के तार टूटकर गिर गए और ऑफिस की दीवार को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जिले में तेज हवाओं के साथ छिटपुट बूंदाबांदी भी हुयी। जिससे भीषड़ गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकी आज सुबह से ही मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा था । वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तड़के आंधी के साथ बारिश से मौसम खुशगवार हो गया था।
(रिपोर्ट- श्वेता सिंह, फतेहपुर )