भ्रष्टाचार का अड्डा बना एटा का बिजली विभाग !

0 12

एटा–प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा प्रदेश की विधुत व्यवस्था में सुधार के साथ साथ विधुत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की लाख कोशिशें कर रहे हो लेकिन एटा का बिजली विभाग उनके आदेशों की धज्जियॉं उड़ा रहा है। 

Related News
1 of 1,456

भले ही प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत गरीबों को निशुल्क विधुत कनेक्शन दिये जाने के निर्देश हो लेकिन सरकार की ये योजना अब विभाग के अधिकारियों की ऊपरी कमाई का जरिया बन चुकी है। जिसके चलते चलते सरकार की इन जनता के लिए लाभकारी योजनाओं को किस तरह ये अधिकारी पलीता लगा रहे है। इसकी बानगी एक बार फिर एटा में देखने को मिली है। जब शहर कोतवाली क्षेत्र के किदवई नगर की रहने वाली एक गरीब महिला को विधुत कनैक्शन के लिए इसलिए एक महीने से चक्कर लगवाया जा रहा है क्योंकि ये गरीब महिला विभाग के जेई राहुल कुमार द्धारा कनैक्शन के बदले 4 हजार रुपये रिश्वत की मॉंग को पूरी नहीं कर सकी। रिश्वत देने में लाचार महिला जब रुपये न दे सकी तो उसे पिछले एक माह से विधुत कनैक्सन देने के नाम पर विभाग के चक्कर लगवाये जा रहे है। 

जब पूरा मामला मीडिया के कमरे में आया तो विभाग में हड़कंप मच गया और मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जाने लगी। वही जेई राहुल कुमार के ऊंचे रसूख के चलते विभाग के आला अधिकारी उसके सामने पूरी तरह नतमस्तक नजर आये बताया जाता है कि सत्ताधारी विधायक के नजदीकी भी बताये जाते है। जिसके चलते उनके ऊपर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है और जिले के बिजली अधिकारी मामले की जॉंच कराने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आये।

(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी, एटा )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...